देवरिया ! खेत में भूसा बन रहे ट्रैक्टर में अचानक लगी आग,ट्रैक्टर सहित 15 एकड़ फसल भी जलकर हुआ राख
देवरिया !देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र के सरया गांव में सोमवार भूसा बनाते समय अचानक ट्रैक्टर व भूसा बनाने वाली मशीन में आग लग गई। इस घटना में ट्रैक्टर व भूसा बनाने वाली मशीन के अलावा करीब 15 एकड़ फसल भी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों और फायर बिग्रेड के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सरया गांव के मधुकांत सिंह की खेत में करीब तीन बजे अमित कुमार सिंह का ट्रैक्टर भूसा बना रहा था। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर व भूसा मशीन से निकली चिन्गारी से आग पकड़ लिया। आग को बेकाबू देख चालक ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई और शोर करने लगा। आस पास खेत में काम रहे किसान मौके पर पहुंच गए। तब तक आग ने आस-पास की खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी आगोश में ले लिया। सरया, केहुनिया, नोनिया छापर, बांगरबारी के ग्रामीणों ने अरहर की हरी फसल से पीट पीट कर आग पर काबू पाया। इसके कुछ देर बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुच गई और जल रहे ट्रैक्टर व भूसा बनाने वाली मशीन की आग बुझाई, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह से जल चुका था। आग की चपेट में किसान मोहन, रामश्रय, गणेश, रामनरेश, शिव नारायण, श्रीकिसुन, विशुनदेव, गुडडु, सारदा, महेश, रामजीत, कमलेश, ओमप्रकाश, इम्तियाज, सुरेश आदि की करीब डेढ़ एकड़ फसल जल कर राख हो गई।