चुनाव आयोग ने देखी पीएम मोदी की बायॉपिक पीएम नरेंद्र मोदी’, गुरुवार को सौंपेगा रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चुनाव आयोग के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक ‘पीएम’ नरेंद्र मोदी की स्क्रीनिंग की गई। इस स्क्रीनिंग में चुनाव आयोग के सात अधिकारी मौजूद थे। स्क्रीनिंग के बाद चुनाव आयोग की टीम गुरुवार को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के पास सब्मिट करेगी, जिसके बाद ही फिल्म के रिलीज पर फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा था वह विवेक ओबेराय स्टारर इस फिल्म को देखकर फैसला करे कि फिल्म को बैन किया जाना है या नहीं। साथ में यह भी कहा गया था कि फिल्म देखने के बाद सोमवार (22 अप्रैल) तक अपना पक्ष सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में जमा करे।
फिल्म ‘पीएम’ नरेंद्र मोदी के मेकर्स की ओर से उनके वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में दलील दी कि चुनाव आयोग ने बिना फिल्म देखे, फिल्म को बैन करने फैसला कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित इस फिल्म पर चुनाव आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए रोक लगा दी थी।