February 5, 2025

दूसरे चरण में 95 सीटों पर 66% वोटिंग, WB, असम, TN में सर्वाधिक मतदान

0

दूसरे चरण में 95 सीटों पर 66% वोटिंग, WB, असम, TN में सर्वाधिक मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ। 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 95 सीटों पर मतदान किया गया। चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक कुल 66 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौर में कुल 1611 उम्मीदवार मैदान में थे।

एक पूर्व पीएम और चार केंद्रीय मंत्री चुनावी मैदान में
लोकसभा चुनाव के इस चरण में एक पूर्व प्रधानमंत्री और चार केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं। भाजपा अपनी 27 सीटों को बचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस 2014 में इन निर्वाचन क्षेत्रों में जीती गई 12 सीटों को बचाने के साथ अपना प्रदर्शन बेहतर करने की उम्मीद कर रही है।

शाम छह बजे तक कहां कितना मतदान
उत्तर प्रदेश – 62.30%
बिहार – 62%
ओडिशा -64 %
छत्तीसगढ़ – 71%
कर्नाटक – 61.84%
पुड्डुचेरी – 78%
तमिलनाडु- 72%
जम्मू-कश्मीर – 43.40%
प. बंगाल – 76.03%
मणिपुर – 74.30%
असम – 73%
महाराष्ट्र – 62%

ओडिशा और तमिलनाडु में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के अलावा ओडिशा में 35 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। तमिलनाडु में कुल 39 में से 38 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। हाल ही में द्रमुक के एक नेता के सहयोगी के पास से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को वेल्लोर लोकसभा सीट पर मतदान रद्द कर दिया था।

कर्नाटक में 14 सीटों पर मतदान
तमिलनाडु के अलावा कर्नाटक में लोकसभा की 14 सीटों, महाराष्ट्र में 10, उत्तर प्रदेश में आठ, असम, बिहार और ओडिशा में पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर में दो और मणिपुर व पुडुचेरी में एक – एक सीट पर मतदान हुआ।

जम्मूक-कश्मीर में सुरक्षा के बीच मतदान

कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर मतदान हुआ। यहां नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला फिर से निर्वाचित होने के लिए चुनाव मैदान में हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के आसपास के तीन जिलों श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला, जवान घायल
छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान हिंसा की घटना हुई। राज्य के राजनंदगांव जिले में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट किया जिसमें आईटीबीपी के एक जवान को मामूली चोटें आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading