बस व ट्रैक्टर के बीच हुए भीषण टक्कर में तीन घायल दो की हालत चिंताजनक
रुदौली(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागांव ओवरब्रिज के समीप मददअली पुरवा के पास बस व गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली के बीच हुए भीषण टक्कर मे तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर पलट गया और बस के परखच्चे उड गए।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनो घायल व्यक्तियों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली मे भर्ती कराया जहां पर गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल फैजाबाद अयोध्या रिफर कर दिया वहीं ट्रैक्टर चालक को लखनऊ ट्रामा सेन्टर के लिये रिफर किया है जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की भोर कोतवाली रूदौली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मदद अली का पुरवा के पास से एक किसान ग्राम सरैठा थाना पटरंगा से ट्राली पर गन्ना लादकर रौजागांव चीनी मिल जा रहा था कि जैसे ही किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर राष्ट्रीयमार्ग पर पहुचा।कि तेज रफ्तार से बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेवेल्स बस यूपी 47 एटी 5861 ने पीछे से गन्ना लदी ट्राली मे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे ट्रेक्टर चालक जगप्रसाद पुत्र खुशीराम उम्र लगभग (32) वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।वहीं ट्रेक्टर पर बैठे संदीप कुमार पुत्र जसकरन निवासी सरैठा भी गम्भीर रूप से घायल हो गए वहीं बस चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रेक्टर व बस के परखच्चे उड गए।सूचना पर पहुंची रूदौली कोतवाली पुलिस ने तीनो गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई जहां पर दोनो चालकों की स्थिति गम्भीर देख सीएचसी के चिकित्सकों ने ट्रेक्टर चालक जगप्रसाद को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रिफर कर दिया वहीं बस चालक को जिला अस्पताल फैजाबाद अयोध्या रिफर कर दिया। जहां पर ईलाज चल रहा है जसकरन का ईलाज सीएचसी रूदौली मे चल रहा है। मौके पर पहुंची हल्का पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेक्टर व बस को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवा कर आवागन सुचारू रूप से चालू कराया गया।