दुर्घटना में मृत गरीब किसान की बेटी का बाप बन समाजसेवी अनीत शुक्ला ने किया कन्यादान
अयोध्या ! देने वाले किसी को गरीबी न दे,मौत दे दे मगर बदनसीबी न दे…।गाने की ये पंक्ति रुदौली विधानसभा अंर्तगत भरतपुर गांव में रहने वाले एक गरीब परिवार बिल्कुल सटीक बैठती है।यहां के रहने वाले निर्मल कुमार गरीबी का दंश झेलते हुए मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।इस दौरान इन्होंने 20 अप्रैल 2019 को अपनी बेटी की शादी भी तय कर दी।और धूमधाम से बेटी को डोली में विदा करने का सपना संजोए निर्मल कड़ी मेहनत कर शादी के लिये एक एक पैसा इकट्ठा कर ही रहा था।लेकिन समय ने इस परिवार के साथ ऐसा खेल खेला मानो इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।अभी हाल ही में इस परिवार के कर्त्ता धर्त्ता रहे निर्मल की अचानक मौत हो गई।निर्मल की मौत के बाद मानो पूरा परिवार वेसहारा हो गया।इधर निर्मल के गुजर जाने के बाद बेटी की तय शादी पर भी संकट दिखने लगा।इस बात की जानकारी जब क्षेत्र के नवयुवक समाजसेवी अनित शुक्ला को हुई।तो वे तत्कल मृतक निर्मल के घर पहुंच परिवार के आंसू पोंछे।और मृतक की पत्नी से कहा चिंता न करो आप शादी की तैयारी करो इसका कन्यादान मैं करूंगा।समाजसेवी शादी की निर्धारित तिथि 20 अप्रैल से दो दिन पहले ही इस गरीब के घर पहुंचकर पूरी तैयारी की।और पूरे हर्षोल्लास के साथ बारातियों की सेवा कर एक बाप की तरह बनकर बेटी का कन्यादान किया।समाजसेवी को देख बेटी की माँ के आंखों से आंसू निकल पड़े।समाजसेवी द्वारा किये गए इस कार्य की चंहु ओर सराहना हो रही है।अनित ने कहा कि बेटी की शादी के बाद वे इसके भाई के पढ़ाई का भी पूरा जिम्मा उठाएंगे।