24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रौजागांव आएंगी उमा भारती-रामचंद्र यादव
रुदौली(अयोध्या) ! प्रखर हिन्दू वादी नेता साथ्वी उमा भारती जी लोक सभा क्षेत्र 54 अयोध्या के विधान सभा क्षेत्र रुदौली के टाण्डा खुलासा- रौजागाँव ओवरब्रिज के निकट स्थित आदर्श उ0मा0 विद्यालय रौजागाँव के मैदान में 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पार्टी प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहीं हैं।चुनावी जनसभा के माध्यम से साथ्वी उमा भारती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं से लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी।उक्त जानकारी रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने दी है।