सपा अल्पसंख्यक सभा की कार्यकर्ता बैठक में कांग्रेस पर जम कर गरजे- जमाल अकबर
*सपा अल्पसंख्यक सभा की कार्यकर्ता बैठक में कांग्रेस पर जम कर गरजे- जमाल
*कांग्रेस जब अपने ही संसद की हिफाज़त नही कर पाई तो आपकी क्या करेगी- जमाल अकबर*
रूदौली अयोध्या
गठबंधन प्रतियाशी आनंद सेन यादव के समर्थन में मंगलवार को हाजी रशीद के के आवास रसूलाबाद चौराहे पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमाल अकबर ने आगामी लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस पर तीखा हमला किया जमाल अकबर ने कहा कि जो कांग्रेस गुजरात मे अपनी ही पार्टी के सांसद की हिफाज़त न कर पाई और दंगाईयों ने एहसान जाफरी को ज़िंदा जला दिया जिनकी पत्नी जकिया जाफरी आज भी इंसाफ के लिए दर बदर ठोकरे खा रही है वो पार्टी आज मुसलमानों की हिमायत की बात करती है
*अल्पसंख्यकों की एकमात्र रहनुमा सपा है*
जमाल अकबर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि
एकजुट होकर सपा के साथ बने रहे पूरे देश देश और प्रदेश में सभी को बराबरी का हक़ अगर दिलाने की बात करती है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी है समाजवादी पार्टी में प्रदेश में जो विकास हुआ जो योजना चली वो आप सब के सामने है सपा सरकार ने जितना अल्पसंख्यकों को ख्याल रखा है, उतना देश के राज्यों में अब तक किसी भी पार्टी की सरकार ने नहीं किया है। सपा सरकार ही अल्पसंख्यकों को हर योजनाओं को नियुक्तियों में आबादी के हिसाब से 20 फीसदी का आरक्षण दे रही है। कब्रिस्तानों की चारदिवारी करवाई
समाजवादी पार्टी जो कहती है वो कर के दिखती है समाजवादी ने लैपटॉप बाटे, समाजवादी पेंशन दी , 108 एम्बुलेंस दी डायल 100 जैसी सुविधा सिर्फ समजवादी ही दे सकती है उन्हीने कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि आप सब लोग अभी से जुट जाइये और सपा गठबंधन के उम्मीदवार आनद सेन को जीतिए इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी अमानत अली अतीक़ खां मुमताज़ सभासद अज़ीम साजिद राईन इमरान झलया अयान इमरान सोलंकी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे रहे