बोरी में सिक्के लेकर फॉर्म खरीदने पहुचे बसपा उम्मीदवार, अधिकारियों के पसीने छूटे
नालंदा। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज है। इस सरगर्मी के बीच बसपा प्रत्याशी शशि कुमार पूरे क्षेत्र में चर्चा में हैं। शशि जमानत की 25 हजार रुपए की राशि बोरा में लेकर पहुंचा। दरअसर, शशि के पास 25 हजार रुपए के नोट नहीं थे इस कारण वे सिक्का लेकर ही पहुंच गए। बसपा प्रत्याशी शशि कुमार ने बताया कि मेरे पास जमानत की राशि जमा करने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए मैं अपने पास गुलक में जमा एक, दो और पांच रुपए के सिक्के लेकर पहुंच गया। जमानत की राशि के लिए वो 25 हजार रुपये का सिक्का लेकर आए और अधिकारियों के टेबल पर रख दिया।
सिक्का जमा करने के पीछे उन्होंने तर्क दिया कि बिहार में छोटे सिक्कों पर अघोषित प्रतिबंध है। नामांकन का पर्चा देने के लिए सिक्का मिलने के बाद अधिकारियों के भी पसीने छूट गए। काफी समय की मशक्कत के बाद वो सिक्कों की गिनती को पूरा कर सके। वो भी भारतीय मुद्रा को लेने से इनकार नहीं कर सकते थे, मजबूरन उन्हें यह पैसा लेना पड़ा