बहू ने समाजवाद को मायावती के कदमों में रख दिया:शिवपाल यादव
शाहजहांपुर. बसपा प्रमुख मायावती का डिंपल यादव द्वारा कन्नौज की सभा में मंच पर पैर छूने से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव नाराज हो गए हैं। शुक्रवार को कानपुर के बिधनू में आयोजित सभा में शिवपाल ने कहा कि, बहू डिंपल ने मायावती के पैर छूकर समाजवाद को उनके कदमों में रख दिया। जिसे मुलायम सिंह यादव और मैंने मिलकर सालों की मेहनत से खड़ा किया था।
हमनें कभी बहन नहीं बनाया, अखिलेश की बुआ कैसे माया?
शिवपाल ने कहा कि जब मुलायम सिंह और मैंने कभी मायवती को बहन नहीं बनाया तो वो अखिलेश की अचानक से बुआ कैसे बन गईं। शिवपाल यादव अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के लिए प्रचार करने आए थे।
इसके बाद शिवपाल यादव शाहजहांपुर में प्रसपा उम्मीदवार फौजी नरवीर कठेरिया के समर्थन में सभा की। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। हमारी सरकार बनने पर हर परिवार के बेटे को नौकरी देंगे।
यूपी में जीतेंगे 19 सीट
शिवपाल ने कहा कि, हम फिरोजाबाद से चुनाव लड़े, हमें जनता ने जिताया है। हमे उम्मीद है कि अब जनता हमारी पार्टी को बीस लोकसभा सीट जिताने का काम करेगी। मेरी पार्टी को बने कम समय हुआ। 11 प्रदेशों में हमने प्रत्याशी लड़ाए है। उम्मीद है कि हम अन्य प्रदेशों से 10 सीटे जीतेंगे। 55 सीटो पर अभी तक हमारे प्रत्याशी हैं। प्रदेश में हम 19 सीट जीत रहे हैं।