अयोध्या/मवई:मामूली बात पर उलझा विवाद और फिर बिन दुल्हन लौटी बारात।
जेवर व मुकदमे में नामजदगी को लेकर कन्या व वरपक्ष के बीच उलझा मामला।
पुलिस के मौजूदगी में निपटा मामला,पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
मवई ! डोली सजा के रखना और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे जैसे तमाम इरादे उस वक्त मिट्टी के घरोंदे की तरह ढह गए, जब मामूली बात पर बड़ी नोकझोंक के चलते दुल्हन लेने आए दूल्हे को अपने बारातियों संग बैरंग लौटना पड़ा।
जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम फैज़ाबाद शहर एक बारात आई थी।दुल्हन लेने के इरादे से आई बारात पूरी सज-धज के साथ जनवासे पहुँची।आम बारातों की तरह इसकी भी दुल्हन पक्ष के लोगो ने जमकर खातिरदारी की।कन्यापक्ष की ओर से मिले स्वागत सत्कार से पूरे बाराती काफी गदगद दिखे।और पूरे हर्षोल्लास के साथ दूल्हे संग बारातियों की टोली गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए जनवासे से द्वारचार के लिये निकले।और रात्रि करीब दस बजे द्वार पूजा के लिये कन्या पक्ष के दरवाजे पहुंचे।जहां द्वार पूजा की रस्म पूरी होने के बाद अन्य वैवाहिक कार्यक्रम निपटते उससे पहले वर पक्ष द्वारा दुल्हन के लिए लाए गए जेवर पर वधू पक्ष के लोगों को शक हुआ और वधू पक्ष ने लड़के द्वारा लाए गए गहनों को देखा।तो उसमें जेवर कम थे।इसके बाद दिखावे और झूठी शानो शौकत के चलते दोनों पक्षों के बीच मामला काफी बिगड़ गया और काफी देर चली पंचायत के बाद जब मामला नही सुलझा।तो मामला पुलिस तक पहुंचा।सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे।और पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष के लोगों ने अपना अपना खर्च का हिसाब कर आपस मे सुलह कर लिया।चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया जेवर व दूल्हे के एक मुकदमे में नामजदगी होने के चलते दोनों पक्ष में विवाद हुआ था।जो बाद आपसी बातचीत के दौरान सुलह हुआ था।जिसमें लड़की ने दूल्हे के साथ शादी से मना कर दिया।और इस तरह दूल्हे व बाराती को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा।