एसडीएम की गाड़ी के नीचे कुचला गया मासूम, हालत गंभीर…कैराना में भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुआ हादसा, आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती
कैराना। बहन के साथ रोड पार कर रहा एक मासूम बालक एसडीएम की सरकारी गाड़ी के नीचे कुचले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी मासूम बहन बाल-बाल बच गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी घायल को निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां बालक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उधर, हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवाार को कैराना एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा, सीओ राजेश कुमार तिवारी व कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार नागर शोभायात्रा के रास्तों का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे। कैराना में शनिवार को बालाजी महोत्सव की शोभायात्रा निकलनी है। तीनों अधिकारी एसडीएम की गाड़ी में ही मौजूद थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब एसडीएम की गाड़ी भीड़-भाड़ वाला इलाका माने वाले शामली-पानीपत रोड पर स्थित कोतवाली गेट के निकट पहुंची, तभी बहन के साथ रोड क्रॉस कर रहा करीब तीन वर्षीय मासूम बालक एसडीएम की गाड़ी की चपेट में आ गया। एसडीएम की गाड़ी बालक को कुचलते हुए आगे निकल गई। हादसे के दौरान बालक की मासूम बहन गाड़ी की जद में आने से बाल-बाल बच गई। मौके पर चींख-पुकार मचने पर एसडीएम की गाड़ी रूकी, जिसके बाद उसमें सवार सभी अधिकारी गाड़ी से नीचे उतर गए और आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल बच्चे को उठाया गया। एसडीएम और कोतवाल ने बच्चे को गोद में उठाकर अपनी गाड़ी से शामली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां उसे उपचार दिया जा रहा है। घायल बच्चा इंतजार का पुत्र शादान निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना बताया जा रहा है, जो अपनी बहन आतिया के साथ में रोड पार दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था। बच्चे का पिता मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उधर, हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और वे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे। फिलहाल बच्चे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।