बकायेदारों पर विजली विभाग का शिकंजा,13 कनेक्सन काट 11 हजार का राजस्व भी वसूला
मवई(अयोध्या) । बिजली की बकाया वसूली के लिए पॉवर कार्पोरेशन ने बकायेदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को पटरंगा क्षेत्र के अवर अभियंता आर एम यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के बबुआपुर गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में 13 बिजली बकायेदारों के द्वारा बिजली की बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट दिए गए जबकि 11 हजार रुपये राजस्व वसूली भी की गई ।जेई ने बताया कि निगम के जो बकायेदार हैं वह पैसा जमा करे नहीं तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बकायेदारों से टीम ने पैसा जमा कराने की कोशिश की । जब बकायेदारों ने पैसा जमा नहीं किया तो ऐसे मे उनके कनेक्शन काट दिए गए और लाइनों को उतरवा लिया गया। अवर अभियंता ने बताया कि बबुआ पुर गांव में 13 लोग 341309 रुपये बकायेदार है ।यदि इन कनेक्शनों पर बगैर बिल जमा किये आपूर्ति चलती पाई जाएगी तो इसमें कार्रवाई की जाएगी ।टीम में प्रिंस गुप्ता ,शशि प्रकाश तिवारी ,भीमसेन, जुरारअहमद ,जुबेर अहमद ,धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे ।