2022 में हमारा निपटारा कर देना मगर लोकसभा में लल्लू सिंह को जीता कर प्रधानमंत्री को मजबूत बनाए:बाबा गोरखनाथ
अयोध्या के भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में बोले मिल्कीपुर विधायक।
विधायक बाबा गोरखनाथ ने जनता से कहा
ए दादा ए भैया यदि सांसद जी व हमसे कोई गलती हुई है तो माफ कर देना।
इसका बदला इस चुनाव में न लेना 22 के चुनाव में ले लेना।
विधायक बोले लोकसभा का ये चुनाव विचारों का चुनाव है।
इसलिये इस बार सांसद जी को जिताकर प्रधानमंत्री जी को मजबूत बनाये।
मिल्कीपुर विधायक नन्दौली गांव में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे।