राहुल गांधी ने SP और BSP पर बोला हमला, इनका कंट्रोल PM मोदी के हाथ में
लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सपा और बसपा पर प्रधानमंत्री मोदी दबाव डाल सकते हैं। लेकिन मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते हैं। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की जनसभा में पीएल पुनिया के बेटे के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा के साथ सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावतीजी और अखिलेश यादवजी का कंट्रोलर नरेंद्र मोदीजी के हाथ में है, यह याद रखिए कि नरेंद्र मोदीजी मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते हैं। मोदीजी सपा-बसपा पर दबाव डाल सकते हैं। मेरे पर नहीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चोरी करने के बाद चौकीदार कह रहा है कि हम सब चौकीदार। मोदी जी पूरा हिंदुस्तान चोर नहीं है, सिर्फ एक चौकीदार ने चोरी की है। आप पूरे चौकीदारों को बदनाम मत कीजिए, वो ईमानदार हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदी ने रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया है। हम 22 लाख युवाओं को एक साल के भीतर सरकारी नौकरियां दे देंगे। पंचायत स्तर पर हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।