मवई क्षेत्र में दर्दनाक हादसा,बदलेपुर गांव के पास गड्ढे में पलटी कार तीन लोगों की मौत

[बदलेपुर हादसा]
■■■■■■■■■■
मवई(अयोध्या) !
?एक मारुति गाड़ी अनियंत्रित हो गड्ढे में पलटी।
?हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत।
?इस मारुति में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल।
?गनेशपुर में राम नेवल रावत के यहां शादी समारोह की व्यवस्था में लगे थे ये लोग।
?कुछ सामान खरीदने के लिये मारुति से बाबाबाजार आये थे लोग।
?यहां से वापस जाते समय बदलेपुर मोड़ के समीप हुआ हादसा।
?गांव में मचा कोहराम पुलिस मौके पर।
?दो मई की देर शाम हुआ हादसा,शादी समारोह की खुशियां बदली मातम में।
?हादसे की खबर सुनते ही समाजसेवी विनोद सिंह,मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी व जग प्रसाद रावत ने व्यक्त किया दुःख।
