रुदौली विधान सभा क्षेत्र के भेलसर गांव की बूथ संख्या 295,296,297 को आदर्श बूथ 298 को बनाया गया सखी बूथ
रुदौली(अयोध्या) ! देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महापर्व के अवसर पर विधान सभा क्षेत्र रूदौली अंतर्गत विकास खण्ड रूदौली के भेलसर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुल्हन की तरह सज कर मतदाताओं के स्वागत के लिये तैयार है।सोमवार को होने वाले लोकसभा के पांचवा चरण का मतदान है।प्रशासन द्वारा रविवार को ही सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।बताते चले चुनांव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा में एक सखी बूथ और आदर्श बूथ बनाए जाएंगे।जिसमें रूदौली विधानसभा के लगभग सात हजार मतदाताओ वाली ग्राम पंचायत भेलसर के बूथ नम्बर 295,296,297 को आदर्श बूथ व् 298 को सखी बूथ बनाने का निर्णय लिया गया है।जिसके परिपेक्ष्य में रविवार को सुबह से ही इन बूथों को पिंक व सफेद कलर के परदों से सजाया गया।महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाये गए बूथ की सबसी बड़ी खासियत यह है कि इस बूथ पर कार्मिक और पीठासीन अधिकारी महिला ही होंगी।भेलसर के सखी बूथ की पीठासीन अधिकारी अर्चना रानी ने बताया कि चुनांव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए महिलाओ के लिए बनाए गए इस खास बूथ पर महिलाओ को मतदान करने के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए खास ख्याल रखा जाएगा।इसके साथ ही चुनाव के दिन युवाओं के मिजाज को ध्यान में रखते हुए अबकी बार सेल्फी कॉर्नर भी भेलसर बूथ पर बनाया गया।जिसका उद्देश्य युवाओं को मतदान स्थल तक पहुंचाना है।युवा मतदान से पूर्व अथवा बाद में साथियों अथवा परिवार के साथ मोबाइल से सेल्फी ले सकते हैं।पोस्टर पर लिखी वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने पर युवाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।बूथ पर मौजूद हल्का लेखपाल सुभाष मिश्रा ने बताया कि लगभग सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है जो बची है उनको अंतिम क्षणों तक पूरा कर लिया जाएगा।वही प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद ने बताया कि चुनांव आयोग के सभी निर्देशो का पालन करते हुए बूथ पर पिंक और सफेद कलर का प्रयोग किया गया है।बूथ पर महिला और पुरुष प्रतिक्षालय के अलावा शीतल जल व सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र रूदौली की 395 बूथों में से भेलसर की 295,296,297 बूथ को आदर्श बूथ व् बूथ न0 298 को सखी बूथ बनाया गया है।शान्तिपूर्ण व् निष्पक्ष मतदान की सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है।उन्होंने एक बार फिर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है।