अयोध्या ! लोकतंत्र के महापर्व को सम्पन्न कराने आये सुरक्षा जवानों की एसओ पटरंगा ने की जमकर खातेदारी
यूपी के अयोध्या में ऐसा पहली बार हुआ कि चुनावी ड्यूटी में तैनात जवानों को स्वादिष्ट भोजन की थाली के एक बोतल बिसलरी का पानी।
एसओ पटरंगा ने खाने पीने से लेकर लेटने बैठने नास्ता पानी का बेहतरीन प्रबंध,शासन की ओर से यहां तैनात किए गए थे 280 जवान।
पटरंगा(अयोध्या) ! चुनाव ड्यूटी को लेकर पटरंगा थाना क्षेत्र में तैनात किए गए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने जमकर खातेदारी की।लोकतंत्र के इस महापर्व को थानाध्यक्ष द्वारा एक महोत्सव के रूप में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।चुनाव ड्यूटी पर तैनात केन्द्रीय पुलिस कर्मियों की एसओ ने लेटने बैठने से लेकर खाने पीने का बेहतरीन इंतजाम किया।थानाध्यक्ष द्वारा की गई जबरदस्त आवभगत से जवान भी खुश रहे।जवानों ने कहा चुनाव में ड्यूटी विभिन्न जनपदों में किया लेकिन जो खातेदारी पटरंगा थाना द्वारा किया गया उसे हम भूल न पाएंगे।यह यहां पहली बार हुआ जब चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवानों को मॉडल थाली की भोजन परोसी गई।इतना ही नही भोजन के साथ तेज धूप में प्यास बुझाने के लिये एक लीटर बिसलरी का पानी भी दिया गया।इससे पहले अर्धसैनिक बलों के जवानों को भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होती थी या फिर ग्राम प्रधान आदि व्यवस्था करते थे।
जवानों ने ब्रेकफास्ट लंच डिनर के अलावा ली चैन की नींद।
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के अलावा लेटने के लिये आरामदायक बिस्तर व कूलर फैन का भी किया गया प्रबंध।ये सारी व्यवस्था एसओ पटरंगा द्वारा उपलब्ध कराई गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिये शासन की ओर से पटरंगा थाना क्षेत्र में 280 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थे।जिनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था दो इंटर कॉलेजों में किया गया।जहां उन्हें लेटने खाने पीने को लेकर व्यवस्था सुदृढ़ की गई थी।गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 7 चरणों में करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत देश में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच वोट डालें जाएंगे। चुनाव में कुल 2.70 लाख सुरक्षा बालो की तैनाती की जाएगी। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।
भोजन की थाली देने के साथ साथ एसओ ने जवानों से की थी अपील।
पटरंगा थाना क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात किये गए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को थानाध्यक्ष द्वारा एक स्वादिष्ट भोजन की थाली उपलब्ध कराई गई।इस भोजन की थाली में थानाध्यक्ष द्वारा एक अपील रूपी संदेश का चिप्पक भी जवानों को भेजा था।इस अपील रूपी चिप्पक के माध्यम से थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने जवानों को लोकतंत्र के महापर्व की बधाई देते हुए आवाहन किया कि वे मतदाता व ग्रामीणों से अच्छा संवाद स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग करें।
खुद की ड्यूटी से हुआ था एहसास-एसओ पटरंगा
अयोध्या जिले के थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने भी कई बार चुनाव में ड्यूटी किया जहां खाने पीने को लेकर हमारे पुलिस के जवानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।जिसे ध्यान में रखते इन्होंने ऐसी व्यवस्था किया कि पुलिस के जवानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर जो अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जाते है वे बाहरी होते है।इसलिये उनका ध्यान रखना हम सभी का कर्तव्य है।इन्होंने बताया थाना क्षेत्र में चुनाव के परिपेक्ष्य में तैनात किए गए सभी पुलिस के जवानों अतिरिक्त पुलिस बल व सेक्टर मजिस्ट्रेट चौकीदार आदि लोगों 600 थाली भोजन व पानी के बोतल का प्रबंध किया गया था।जिसे मेरे हल्का दरोगा व चौकी इंचार्ज द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंचाया गया।