मवई(अयोध्या) ! सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार से नवाजे गए रामसेवक इंटर कालेज के दो छात्र
सीनियर डिवीजन 65वीं कंपनी के 12वीं बटालियन के है दोनों छात्र,कमाडिंग आफिसर ने बताया दोनों छात्रों का बेस्ट कैडेट स्कॉलरशिप के रूप में हुआ चयन।
मवई(अयोध्या) ! विकासखंड मवई क्षेत्र के बाबाबाजार में स्थित आवासीय रामसेवक स्मारक इंटर कालेज के दो एनसीसी कैडेट छात्रों का चयन बेस्ट कैडेट स्कॉलरशिप के रूप में हुआ है।ये दोनों छात्र एनसीसी कैडेट 65वीं कंपनी के 12वीं बटालियन के छात्र थे।जो अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार से नवाजे गए।दोनों को बेस्ट कैडेट स्कालरशिप भी प्रदान की गई।
बता दे कि जिले के कैंट क्षेत्र में लगे एनसीसी कैडेट के दस दिवसीय कैम्प में अयोध्या अम्बेडकरनगर के कई कॉलेजों के एनसीसी छात्रों ने हिस्सा लिया।जिसमे आवासीय इंटर कालेज बाबाबाजार के भी 25 छात्रों ने प्रतिभाग किया था।कैम्प के विभिन्न प्रशिक्षणों में इस कॉलेज के दो छात्रों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया।जिससे इन दोनों छात्रों को नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुआ हैं। दोनों छात्रों को।एनसीसी 65वीं कंपनी के 12वीं बटालियन कमान अधिकारी आर0पी0 राम ने चेक प्रदान किए।इन्होंने बताया कि एनसीसी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर आवासीय रामसेवक स्मारक इंटर कालेज के दो छात्र शिवम पांडेय पुत्र राधेरमन पांडेय व सुफियान अहमद को सर्वश्रेष्ठ कैडेट छात्रवृत्ति के लिए चुना गया।दोनों छात्रों को छः छः हजार रुपये के चेक प्रदान किए।छात्रों को मिली इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है।विद्यालय के प्रबंधक अंशुमान यादव ने कहा कि दोनों छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि से विद्यालय को गौरवान्वित किया है।दोनों छात्रों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कालेज की ओर से सम्मानित किया जाएगा।