पटरंगा(अयोध्या) ! भंवरिया नाले पर बने पुल में आई दरार, जिम्मेदारों को है हादसे का इंतजार
मरम्मत के अभाव में लगभग चार दशक पूर्व बने इस पुल की छत व खम्भे मे पड़ चुकी है बड़ी दरार,पटरंगा मंडी-पटरंगा गांव सम्पर्क मार्ग पर स्थित है भंवरिया नाले का ये पुल।
रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली तहसील अन्तर्गत पटरंगा मंडी- पटरंगा गांव के संपर्क मार्ग पर बना लगभग 40 वर्ष पुराना भंवरिया नाला का पुल जर्जर हाल मे हो गया है।जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है लेकिन जिम्मेदारों की आंखे शायद इसे नही देख पा रही है।
बता दे रुदौली तहसील के पटरंगा मंडी से दरियाबाद संपर्क मार्ग के बीच मे स्थित बाबा शिवचरनदास इंटर कालेज के समीप भंवरिया नाला पर वर्ष 1978 में शासन द्वारा इस पुल का निर्माण करवाया गया था।जो अब काफ़ी जर्ज़र हाल मे हो गया है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी ओर नजर नहीं डाल रहा है पटरंगा गांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रभात वर्मा व जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस पुल के ऊपर बने रेलिंग की दीवार तो लगभग पांच वर्ष साल पहले ही गिर गई थी जिसकी विभाग मे शिकायत भी की गई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।अब तो पुल के नीचे की दीवार व छत मे भी लम्बी लम्बी चीर हो गई है जिसके ऊपर भारी वाहन प्रतिदिन निकलते है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है।इसके आलावा इसी मार्ग से आधा दर्जन स्कूली बस पर सवार सैकडों की संख्या में विद्यालय के बच्चे पढ़ने के लिए अपनी जान जोखिम मे डालकर आते जाते है।यदि सामने से कोई वाहन आ गया तो पहले ही रुकना पड़ जाता है।इस तरह भय बस बस व अन्य भारी वाहन चालक एक एक कार पुल से निकलते है।वही मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है वे इसके लिये विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर शीघ्र ही इसका मरम्मतीकरण कराएँगे।
सावधान ! आगे नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त है-अधिशाषी अभियंता
भंवरिया नाला के ऊपर बना पुल क्षतिग्रस्त है ऐसा नही कि विभाग इस बार बिल्कुल अंजान।बल्कि ये बात पूरा विभाग वर्षों से जान रहा है।और इसके लिये विभाग ने पांच वर्ष पूर्व ही एक बोर्ड लगाकर राहगीरों को चेतावनी दे दिए है।चेतावनी बोर्ड में लोक निर्माण विभाग जिला अयोध्या फैज़ाबाद खंड -दो के अधिशाषी अभियंता ने साफ साफ लिखा है कि सावधान ! आगे नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त है।कृपया भारी वाहन का प्रवेश वर्जित है।हैरत की बात है कि इस पुल से प्रत्येक दिन दर्जनों गांवों कस्बों से होते हुए सैकड़ो की संख्या में ट्रक बस आदि भारी वाहन गुजरते है और लोक निर्माण विभाग खंड-2 के अधिशाषी अभियंता पांच वर्ष पूर्व नाले के समीप एक चेतावनी बोर्ड लगाकर अपने जिम्मेदारी से मानों मुक्ति ले ली।इसका मरम्मतीकरण कराने की कोई योजना तक नही बनाई।खुदा न खस्ता किसी दिन कही ये क्षतिग्रस्त पुल गिरा तो किसी बड़ी अनहोनी की घटना से इंकार नही किया जा सकता।
जिम्मेदार बोले
अभी तक ये मामला इनके संज्ञान में नही था।और इस समय आचार संहिता भी लगी हुई हैं कोई बड़ा बजट भी नही है।फिरहाल मैं इसकी जांच करवाकर सम्बंधित अधिकारी से मरम्मत कार्य कराने के लिये कहती हूँ।
ज्योति सिंह उपजिलाधिकारी रुदौली