बाराबंकी : पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पर दिनदहाड़े बांके से हमला कर की हत्या
बाराबंकी ! बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने पूर्व बीडीसी सदस्य को बांके से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों द्वारा गांव के ही दो युवक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भरी दोपहरी में गांव के बाहर मिला शव :
सोहई गांव के राजाराम (55) अविवाहित थे और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। कई वर्ष पहले वह क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) भी चुने गए थे। यही नहीं उन्होंने कई बार ग्राम प्रधानी का भी चुनाव लड़ा मगर हार गए थे। शुक्रवार को दोपहर दो बजे जब गांव के लोग खाना खाने के बाद खेतों की ओर निकले तो देखा कि सड़क के किनारे ललुलुहान कोई अधेड़ पड़ा हुआ है। गांव से बाहर दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिया के पास सड़क के किनारे अधेड़ को लोगों ने करीब से देखा तो पाया कि यह सोहई गांव के ही राजाराम हैं। परिजनों को सूचना दी तो भाई डाक्टर जगदीश वर्मा मौके पर आए।परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल पड़े राजाराम को उठाना चाहा मगर उनकी मौत हो चुकी थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने सूचना मोहम्मदपुर खाला थाने को दी। पुलिस को परिजनों ने बताया कि सुबह राजाराम अपनी मोटरसाइकिल से मोहम्मदपुर खाला बाजार गए थे। वह अपनी बाइक से ही वापस लौट रहे थे इसी दौरान गांव के बाहर घात लगाए हत्यारों ने बांका मारकर हत्या कर दी। राजाराम के पीछे गर्दन पर बांके के कई ताबड़तोड़ प्रहार के निशान साफ दिख रहे थे। जिसके कारण उनका पूरा सिर लहुलुहान था और काफी मात्रा में खून वहां पड़ा हुआ था।
गांव के ही दो युवकों पर लगाया आरोप :
राजाराम के भाई व परिजन गांव के ही निवासी मनोज व नीरज को हत्यारा बता रहे हैं। परिजनों ने बताया कि पिछले वर्ष फतेहपुर में सड़क हादसे में ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई थी। जिसमें मनोज का ट्रैक्टर पकड़ा गया था। मनोज इसे लेकर राजाराम पर आरोप लगा रहा था कि उसने ही मेरे ट्रैक्टर को जानबूझकर फंसा दिया। जबकि घटना उसके ट्रैक्टर से नहीं हुई। इसी बात को लेकर दोनों में रंजिश हो गई थी। इसे लेकर मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि राजाराम मोहम्मदपुर खाला से वापस लौट रहा था। गांव के बाहर पुलिया पर मनोज अपने साथी नीरज के साथ बैठा था।राजाराम व मनोज में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर मनोज ने वहां पड़े यूकेलिप्टस के डंडे से राजाराम पर प्रहार किया। जब राजाराम विरोध करने लगा तो मनोज ने अपने साथी की मदद से खेत में पड़े फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिया। श्री शर्मा ने बताया कि राजाराम की मोटरसाइकिल घटनास्थल के पास ही खड़ी है। जिससे स्पष्ट है कि वह मोटरसाइकिल खड़ी करके बात कर रहा था। श्री शर्मा ने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलते ही दोनों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। हत्या करने वाले अभियुक्त फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।