अमित शाह का ऐलान- बनाएंगे निषादराज की 80 फिट ऊंची भव्य प्रतिमा
यूपी ! लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी दो चरणों के लिए सभी प्रमुख सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी जमकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कई रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में निषादराज की एक भव्य प्रतिमा बनायेगी।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा, “जिस स्थान पर केवट ने भगवान श्रीराम के पैर धोए थे वहां पर योगी आदित्यनाथ सरकार निषादराज की 80 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित करेगी।” शाह ने आगे कहा, “34 करोड़ रुपये में निषादराज का भव्य स्मारक श्रृंगवेरपुर में बनाया जाएगा।श्रृंगवेरपुर, प्रयागराज से 45 किलोमीटर दूर लखनऊ मार्ग पर स्थित है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, ‘ये वही स्थान है जहां भगवान राम ने देवी सीता और लक्ष्मण के साथ गंगा नदी पार की थी।’ कहा जाता है कि नाविकों ने उन्हें गंगा नदी पार कराने से मना कर दिया था, उस समय निषादराज स्वयं वहां पहुंचे और भगवान राम से उनके पैर धोने की इजाजत मांगी थी। उनकी अनुमति के बाद कहा जाता है कि निषादराज ने भगवान राम के पैरों को गंगा के पानी से धोया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए इसे पिया भी था।