हरदोई के बीएसए दफ्तर में मीटिंग के दौरान दो अफसरों में चले जूते
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे भरी मीटिंग के दौरान दो खंड शिक्षा अधिकारियों में कहासुनी हो गई। इसके बाद एक खंड शिक्षा अधिकारी जूते लेकर दूसरे को मारने लगे। इससे अफरातफरी मच गई। लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया। मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
बताते हैं कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बीएसए कार्यालय में मीटिंग चल रही थी। इसमें ब्लाक क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों को बुलाया गया था। विचार-विमर्श के दौरान किसी बात को लेकर गंगा किनारे के ब्लाकों में तैनात दो खंड शिक्षा अधिकारियों में विवाद हो गया। इस पर तैश में आए खंड शिक्षा अधिकारी ने जूता निकाल लिया और मारपीट शुरू कर दी। गालीगलौज के साथ धमकी दी जान लगी। दो अफसरों के बीच मारपीट से हड़कंप मच गया।
आननफानन में वहां मौजूद अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों व विभागीय कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। झगड़े की जानकारी पर भीड़ जमा हो गई। बताते हैं कि दोनों बीईओ के ब्लाक क्षेत्रों में कुछ महीने पहले ही बदलाव किया गया था। इससे वे नाखुश थे। विवाद के पीछे एक महिला शिक्षिका के विद्यालय को चेक करने के बाद कार्रवाई करने व सिफारिश करने को लेकर उपजी तनातनी का कारण माना जा रहा है।
बाद में बीएसए ने दोनों पक्षों को बिठाकर शांत करा दिया। बीएसए हेमन्तराव का कहना है कि दफ्तर में किसी भी तरह की मारपीट नहीं हुई है। दोनों अधिकारियों के बीच मामूली नोकझोंक हुई है। किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है। मामला पूरी तरह शांत है। यदि कोई शिकायती पत्र देगा तो मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।