देखे वीडियो:बकरी ने दिया इंसान के जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म

हर रोज कुछ न कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं हमें देखने को मिलती है जिस पर यकीन करना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। तमिलनाडु के तन्जाभूर नामक जगह में हाल ही कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते वहां अफरातफरी मच गई। दरअसल हुआ कुछ यूं कि तन्जाभूर जिले के एक गांव में बकरी ने एक बच्चे का जन्म दिया। हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इस बच्चे की आकृति या बनावट किसी इंसान के बच्चे के जैसे थी।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, तन्जाभूर जिले के रसन भयाल नामक गांव में रहने वाले थंगभेलू नाम के एक शख्स के पास कुल 10 बकरियां हैं। इनमें से एक बकरी ने दो जुड़वा बच्चों को पैदा किया। इन दोनों बच्चों में से एक की कुछ ही समय के अंदर मौत हो जाती है, लेकिन मौत से पहले यह बच्चा यहां आकर्षण का क्रेंद्र बना रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि दिखने में यह बच्चा काफी हद तक मानव शिशु के समान था।
जी हां, इंसान के बच्चे की तरह ही इस बच्चे के भी हाथ-पैर थे। ऐसे में गांव के लोग इस दृश्य को देखने के लिए व्यस्त हो गए। हर कोई हैरान था। दुख की बात तो यह है कि इस बच्चे के जन्म के कुछ ही समय के अंदर मौत हो जाती है। ऐसे में एक इंसान के मरने पर जिन क्रियाकर्मों का पालन किया जाता है, उन सभी का पालन किया गया।
सबसे पहले मृत शरीर को नहलाया गया। इसके बाद रीति रिवाजों का पालन कर पूजा-पाठ कराया गया और फिर उस शिशु को आखिरी विदाई दी गई। समयम तमिल नाम अखबार में इस खबर को प्रकाशित किया जिसे पढ़कर हर कोई ताज्जुब कर जाता है।
