लखनऊ:होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, रैकेट चलाने वाले दंपती समेत नौ गिरफ्तार
हुसैनगंज पुलिस ने मंगलवार को उदयगंज स्थित स्नो व्हाइट होटल पर छापा मारकर सेक्स रैकेट चला रहे दंपती समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो कॉल गर्ल शामिल हैं। दंपती ने सेक्स रैकेट चलाने को होटल लीज पर ले रखा था। कॉल गर्ल व ग्राहक के बीच नोकझोंक होते देख एक चाय विक्रेता ने पुलिस को फोन किया। संचालिका व दो कॉल गर्ल अलग-अलग कमरों में ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं।
क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि हुसैनगंज पुलिस ने सूचना पर उदयगंज स्थित स्नो व्हाइट होटल पर छापा मारा। तीन कमरों में युवतियों के साथ पांच लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नाका के पानदरीबा निवासी अशरफ अली उर्फ मिथुन होटल लीज पर लेकर सेक्स रैकेट चला रहा था।
पत्नी फांसती थी युवतियां, पति तलाशता था ग्राहक
युवतियों को हफ्ता या महीने के हिसाब से बुक करती थी और अशरफ साथियों की मदद से ग्राहक लाकर 500 से दो हजार रुपये तक वसूलता था। युवती को तय रकम का भुगतान करके अशरफ व उसकी पत्नी मुनाफा कमा रहे थे।
कॉल गर्ल से नोकझोंक होते देख पुलिस को फोन
बताते हैं कि होटल के पास चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने कॉल गर्ल व युवकों के बीच पैसों को लेकर नोकझोंक होते देखा। इसके बाद सभी लोग होटल में चले गए। चाय विक्रेता की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। सेक्स रैकेट संचालक दंपती के साथ दो अन्य युवतियां और पांच ग्राहक पकड़े गए।