अयोध्या ! अज्ञात वाहन की टक्कर से पीआरडी जवान की दर्दनाक मौत
मवई थाने में ही तैनात रहा पीआरडी का ये जवान,और इस थाना क्षेत्र में हुआ हादसे का शिकार।
मृतक जवान पटरंगा थाना क्षेत्र गोंडियन पुरवा का निवासी है,निमंत्रण से वापस घर आते समय मवई चौराहे पर हादसा।
मवई(अयोध्या) ! मवई थाने में तैनात पीआरडी के जवान रामू सिंह चौहान की शारदा सहायक नहर मवई चौराहा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक मौत हो गई।बुधवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात वाहन ने इनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे इनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुची मवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना अंतर्गत मवई चौराहा पर शारदा सहायक नहर के पास बुधवार व गुरुवार की मध्यरात्रि में निमंत्रण से अपने बाइक पर सवार हो लौट रहे पीआरडी जवान रामू सिंह चौहान पुत्र शीतला प्रसाद चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी गोंडियन पुरवा मजरे बसौढ़ी थाना पटरंगा को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे पीआरडी जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर घटनास्थल पहुचे हाइवे चौकी इंचार्ज पटरंगा दिपेंद्र विक्रम सिंह व अभिषेक त्रिपाठी ने शव को हाइवे से किनारे कराकर हादसे की सूचना मवई पुलिस को दी।पटरंगा पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुँची मवई पुलिस ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।