अयोध्या ! अव्यवस्थित जीवनशैली उक्त रक्तचाप का मुख्य कारण-डा0 रविकांत
मवई सीएचसी में मनाया गया विश्व उच्च रक्तचाप दिवस,इस दिवस पर आये 53 मरीजों की जांच कर डॉक्टरों ने बचाव के बताए तरीके।
मवई(अयोध्या) ! सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में गुरुवार 17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया।इस दिवस पर आए कुल 53 लोगों का डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण कर उन्हें इससे बचने के लिये उचित सलाह दिए।इस विशेष दिवस पर आए लोगों को जानकारी देते हुए सीएचसी के अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि सभी व्यक्तियों को विशेषकर 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अपने रक्तचाप के विषय में जानकारी होनी चाहिए। उच्च रक्तचाप के कारणों में से एक बड़ा कारण अव्यवस्थित जीवन शैली तथा मानसिक तनाव है।जिसके लिए जिला चिकित्सालय में जीवन शैली क्लीनिक तथा मानसिक रोग क्लिनिक सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर काउंसलर मौजूद हैं।इन्होंनेे इस दिवस का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लोगों में हायपरटेंशन के प्रति जागरूकता फैलाना एवं लोगों को इससे बचाना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है।क्योंकि उच्च रक्तचाप के मरीजों में स्ट्रोक का खतरा चार गुना अधिक होता है जबकि हृदयघात का खतरा दोगुना हो जाता है।सही इलाज एवं उचित जीवनशैली द्वारा ही इसे नियंत्रित किया जा सकता है।इस अवसर डा0 फराज डा0 उपेंद्र कुमार मुईद अहमद संतोष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।