अयोध्या ! साथी की मौत भी पर संवेदना व्यक्त नही करती खाकी
फोटो-मृतक पीआरडी जवान रामू सिंह चौहान
मवई(अयोध्या) ! दरोगा थानाध्यक्ष की हर बात की जी हुजूरी करने वाले थाने चौकी पर खाकी की लिबास में तैनात पीआरडी के जवान की असमय मौत पर यहां की मित्र पुलिस संवेदना भी व्यक्त करना मुनासिब नही समझती।शायद यही वजह रही कि मवई थाने में तैनात पीआरडी जवान रामू सिंह की चौहान की हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद मवई थाने का कोई भी होमगार्ड सिपाही दरोगा सहित थानाध्यक्ष उसके अंतिम संस्कार में सामिल होने की बात तो संवेदना व्यक्त करने उसकी चौखट तक नही गए।जबकि मवई थाने से मृतक जवान का घर महज पांच किलोमीटर ही है।और पिकेट चौकी से दूरी महज एक किलोमीटर है।बताते चले कि पटरंगा थाना क्षेत्र के गोंडियन पुरवा गांव का रहने वाला पीआरडी जवान रामू सिंह चौहान इस समय मवई थाने में तैनात रहा।जिसकी गुरुवार की भोर मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।यहां की पुलिस अपने ही मातहत जवान की मौत के बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना व शव का पंचनामा किये बगैर शव को मर्चरी भेजवा दिया।गुरुवार की सायं पांच बजे पोस्मार्टम के बाद जवान का शव उसके पैतृक गांव गोंडियन पुरवा पहुंचा।जहां चार छोटे छोटे बच्चे को लिये बैठी मृतक जवान की पत्नी शव देख अचेत हो गई।परिजनों की चीख पुकार से वहां मौजूद भारी भीड़ के आखों से आंसू छलक पड़े।लेकिन लोगों को ये देखकर हैरत हुई कि इस असहनीय दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ित परिजनों की चौखट पर थाने से लेकर विभाग का एक भी कर्मचारी अपनी संवेदना तक नही व्यक्त करने आया।फिर हाल लोगों ने नम आंखों के बीच गांव के समीप एक बाग में मृतक जवान को अंतिम विदाई दी।जवान को मुखाग्नि उनके बड़े भाई राम अचल चौहान ने दी।इस मौके पर रामअवध चौहान प्रवीण चौहान पप्पू यादव पंकज यादव रघुवेन्द्र यादव आकाश कुमार मुकेश दिनेश चंद्र यादव दिलीप कुमार शेर बहादुर यादव पिंटू शर्मा राम चरन लक्ष्मी नारायण रामलखन चौहान राज कुमार रावत सहित भारी भीड़ अंतिम संस्कार में सामिल हुए।