अयोध्या ! बिर्जन सिंह हत्याकांड के बाद मवई पुलिस की एक और लापरवाही
मवई(अयोध्या) ! अपने घोर लापरवाही के कारण बिर्जन सिंह हत्याकांड के बाद हाइवे पर आगजनी का तांडव देखने वाली मवई पुलिस अब भी सुधरने का नाम नही ले रही है।हादसे का शिकार इनके ही थाने में तैनात पीआरडी जवान की असमय मौत हो जाती है।और यहां की पुलिस बिना पंचनामा व परिजनों को सूचित किये शव मर्चरी हाउस पहुंचा देते है।जबकि घटना स्थल से मृतक जवान का घर महज एक किलोमीटर ही है।बावजूद पुलिस बिना परिजनों को बताए शव को पीएम के लिये मर्चरी हाउस भेज दिया।उसके बाद करीब साढ़े तीन बजे परिजनों को सूचना दी।सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुँचे तो शव वहां नही मिला।पूंछने पर पुलिस ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।जिससे परिजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो गए।जबकि अभी बीस दिन पहले मवई पुलिस द्वारा ऐसी ही गलती की वजह से आक्रोशित सैकड़ो लोग मवई चौराहे समीप हाइवे को जाम कर दिए थे और करीब डेढ़ घंटे तक मवई पुलिस के न पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने तीन बसों को आग के हवाले कर दिए थे।मवई थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने शव को पीएम के लिये भेज परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी।