अयोध्या ! अपने ही जवान की मौत पर भी सुस्त रही मवई पुलिस
मवई(अयोध्या) ! मवई थाने में ही तैनात एक पीआरडी जवान की हादसे में मौत हो जाती है।गस्त की जगह थाने में चैन की नींद लेने वाली पुलिस का सूचना तंत्र इतना कमजोर है कि इसे हादसे की सूचना घटना से करीब एक घण्टे बाद मिली।वो भी पटरंगा पुलिस द्वारा दी गई।बावजूद पुलिस बिना पंचनामा व परिजनों को सूचित किये शव मर्चरी हाउस भेज दिया।और दूसरे दिन मृतक के परिजनों द्वारा कई बार फोन करने के बाद थाने के दरोगा लगभग साढ़े ग्यारह बजे पीएम हाउस पहुंचे।जहां पीएम के लिये कागज आदि बनवाने की लगभग डेढ़ घंटे लग गए।और अंततः मृतक जवान का पोस्टमार्टम लगभग चार बजे बाद से शुरू हो सका।पीएम के बाद गांव पहुंच शव,परिजनों में मचा कोहरामपीआरडी जवान रामू सिंह चौहान के मरने की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली।तो मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा।लोगों ने बताया कि मृतक जवान के दो नाबालिक पुत्र व दो पुत्रियां है।लखनीपुर गांव में एक निमंत्रण करने के बाद बाराबंकी जिले के गोड़पुरवा गांव में गांव के एक रिश्तेदार के यहां निमंत्रण करने गए थे।जहां से लौटते समय वे हादसे के शिकार हो गए और इस हादसे में इस जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी।शाम लगभग पांच बजे पोस्टमार्टम के बाद जब जवान का शव उसके गांव गोंडियन पुरवा पहुंचे।तो लोगों के करुण क्रंदन मानों पूरा वातावरण गमगीन हो गया हो।