प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केदारनाथ जाएंगे, गुफा में करेंगे साधना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और 19 मई को बद्रीनाथ जाकर दर्शन करेंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे केदारनाथ पहुंचने के बाद वहां बनी गुफा में ध्यान भी करेंगे। सबसे पहले वह केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक भी करेंगे। पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी तैयारियां पूरी कर ली है।
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बन गया है। जब मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है, जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12250 फीट है।