अयोध्या ! सड़क दुर्घटना में सीजीएम सुल्तानपुर बाल-बाल बचीं
भदरसा(अयोध्या) !पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा बाजार में सुल्तानपुर की सीजीएम आशारानी की सरकारी एसयूवी एक मैजिक से टकरा गई। दुर्घटना में सेवानिवृत्त जज व एएम स्पेशल सहित छह लोग घायल हो गए, जबकि सीजीएम बाल-बाल बच गयी। सभी घायलों को जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया। सीजीएम सोमवार को अयोध्या स्थित राजकीय नारी संरक्षण गृह में सुनवाई करने जा रही थीं।
सुल्तानपुर जिला न्यायालय में आशारानी सीजीएम पद पर तैनात हैं। सीजेएम सुल्तानपुर से सेवानिवृत्त जज व एएम स्पेशल का कार्य देख रहे राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के साथ अयोध्या जनपद में स्थित राजकीय नारी संरक्षण गृह व बाल संरक्षण गृह का निरीक्षण करने जा रही थीं। दोपहर को जैसे उनका वाहन प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा बाजार में पहुंचीं तो सामने से आ रही एक मैजिक वाहन से टक्कर हो गई।
दुर्घटना में वाहन में सवार सीजीएम आशारानी तो बाल-बाल बच गयी लेकिन उसी पर बैठे सेवानिवृत्त जज व एएम का कार्य देख रहे राजेंद्र प्रसाद शुक्ल और मैजिक पर सवार दौलत राम(52) पुत्र रामसिंगर निवासी छावनी, आरती शुक्ला (70) निवासी अयोध्या, शशिकांत (46) पुत्र रामदास निवासी हैदरगंज, सुरेश (50) पुत्र कमला निवासी हैदरगंज, प्रेमलाल (25) निवासी इनायतनगर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मैजिक से जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद कुछ घायल निजी हॉस्पिटल जाकर इलाज करवा रहे हैं। पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सीजीएम आशारानी को दूसरे वाहन से पुलिस ने गंतव्य स्थान पर पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जायेगी।