बाराबंकी ! मामूली विवाद में चरवाहे ने खेत मालिक का दांत से काट लिया कान
रिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा।
फतेहपुर(बाराबंकी) ! खेत में जानवर घुसने के बाद खेत मालिक द्वारा चरवाहों से मना करने पर उनके बीच आपसी विवाद हो गया। जिसमें जानवर चराने गए एक युवक ने खेत मालिक युवक की पिटाई करते हुए दांत से उसका कान काट लिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, वही पीड़ित ने थाने पर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत ग्राम चंद्र सिहाली निवासी राम शंकर पुत्र रामखेलावन अपने खेत में मेंथा की कटाई का काम कर रहा था, इसी दौरान इसी गांव निवासी विपक्षी शोभा लाल, मेडी लाल पुत्रगण मैकु यादव व गुलरु पुत्र शोभा लाल ने अपने जानवर उसके खेत में घुसा दिए, जिस पर रामशंकर ने उन्हें खेत से जानवर निकालने को कहा तो उक्त विपक्षी जन उससे मारपीट करने लगे। जिसमें इन लोगों द्वारा राम शंकर की पिटाई करने के बाद शोभाराम ने अपने दांत से उसका कान काट लिया। गंभीर रूप से घायल रामशंकर को इलाज के लिए सूरतगंज सीएचसी पहुंचाया गया। वहीं राम शंकर के द्वारा विपक्षी जनों के नामजद तहरीर देकर कोतवाली मोहम्मदपुर खाला में कार्यवाही की मांग की गई है। कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है, मुकद्दमा दर्ज कर दो अभियुक्तों शोभालाल व मेडिलाल की गिरफ़्तारी कर ली गई है।