लोकसभा चुनाव : प्रत्याशियों के मोबाइल पर मिलेगी मतगणना की अपडेट

कुंडा(प्रतापगढ़)! लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती की प्रत्येक अपडेट प्रत्याशियों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। मतों की गिनती शुरू होने से लेकर अंत तक प्रत्येक राउंड का रुझान कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रत्याशियों को मुहैया कराया जाएगा।जिले में छह व 12 मई को सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 मई को सुबह आठ बजे से महुली मंडी में की जाएगी। इसके लिए प्रशासन तैयारियां करने में जुटा है। प्रयास है कि प्रत्याशी से लेकर उनके एजेंट तक को किसी जानकारी के लिए इंतजार न करना पड़े। इसके लिए आयोग के निर्देश पर मतगणना स्थल पर हाईटेक कंट्रोल रूम की स्थापना कराई जा रही है। इसके माध्यम से मतगणना का प्रत्येक रुझान प्रत्याशी के मोबाइल पर दिया जाएगा। मतगणना का राउंड पूरा होने के बाद आरओ इसकी डिटेल कंट्रोल रूम को देंगे, कंट्रोल रूम पूरी डिटेल निर्वाचन आयोग के साथ प्रत्याशियों के मोबाइल पर भेजेगा। इससे प्रत्याशियों को मतगणना की जानकारी के लिए किसी से कुछ पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एजेंटों का डिटेल व फोटो मांगा
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतगणना में प्रत्याशियों की ओर से बनाए जाने वाले संभावित एजेंटों का डिटेल व फोटो मांगा गया है। इससे समय रहते एजेंटों का आईकार्ड जारी किया जा सके।
