मृतक सुरेंद्र के भाई ने कहा, राजनीतिक रंजिश में की गई हत्या, केजीएमयू में हो रहा पोस्टमार्टम
अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के चचेरे भाई राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सुरेंद्र की हत्या राजनीतिक रंजिश में की गई. इलाके में उनका काफी प्रभाव था. वह मिलनसार स्वभाव के थे.
सुरेंद्र सिंह 2017 तक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पद पर तैनात थे लेकिन यूपी के विधानसभा चुनाव 2017 में नंदमहर में अखिलेश यादव की सभा के बाद सपा में शामिल हो गए लेकिन चुनाव के बाद फिर से भाजपा में वापस आ गए.
सुरेंद्र ने 2005 में पहला पंचायत चुनाव लड़ा था.2015 में बैकवर्ड के लिए सीट आरक्षित होने के बाद उन्होंने अपने करीबी राम प्रकाश वर्मा को चुनाव लड़ाया था. वारदात के बाद इलाके में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है.
हाई प्रोफाइल मामला होने से जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा अमेठी पहुंच रहे हैं। वहीं, स्मृति ईरानी भी करीब दो बजे पहुंचेंगी. लखनऊ के केजीएमयू में सुरेंद्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। सुरेंद्र का शव लेने के लिए उनके बड़े भाई नरेंद्र सिंह मौजूद हैं. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.