लखनऊ:पत्नी को वीडियो कॉल कर सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
पत्नी को वीडियो कॉल कर सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
पीजीआइ के वृंदावन कॉलोनी में पीएसी के सिपाही ने फांसी लगा ली। मरने से पहले पत्नी को किया वीडियो कॉल।…
लखनऊ, जेएनएन। राजधानी में एक पीएसी के सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पहले उसने पत्नी को वीडियो कॉल करके आत्महत्या की बात कही। इसके बाद फोन बिस्तर पर रखकर घटना को अंजाम दिया। उधर, पत्नी ने रिश्तेदार को फोन किया, जब तक मौके पर कोई पहुंचता उसने आत्महत्या करली। इंस्पेक्टर पीजीआइ के मुताबिक, सुसाइड नोट न मिलने से अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया परिवारिक कलह सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।
ये है पूरा मामला
मामला पीजीआइ के वृंदावन कॉलोनी का है। यहां मूलरूप से प्रतापगढ़ के कुबसी गांव निवासी पीएसी के 35 बटालियन में तैनात सिपाही राजेश पांडेय (36) पत्नी कुसुम, बेटे हर्ष व बेटी श्रेया के साथ रहते थे। 22 मई को उनकी पत्नी बच्चों रानीगंज प्रतापगढ़ स्थित मायके गईं थीं। कुसुम के मुताबिक, शाम 6:20 बजे पति राजेश ने वीडियो कॉल करके फोन बिस्तर पर रख दिया और आत्महत्या की बात कहकर फांसी लगाने लगे। जिसपर कुसुम ने फोन काट कर अपने निलमथा निवासी रिश्तेदार विपिन मिश्र को फोन करके पूरी घटना बताई। जिसके बाद विपिन राजेश के घर पहुंचे, लेकिन तब तक वह फांसी लगा चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी थे राजेश
पड़ोसियों ने बताया कि राजेश कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी भी थे। कई प्रतियोगिताओं में उन्होंने नाम भी रोशन किया। इस घटना के बाद पड़ोसियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। लोगों का कहना है कि राजेश बच्चों और पत्नी से बहुत प्रेम करते थे, ऐसे में भला उन्होंने आत्महत्या क्यों की।