रेलवे में बंपर वैकेंसी, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
RRB RECRUITMENT 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने फिर विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती अभियान के तहत आरआरबी कुल 992 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें कारपेंटर 40, इलेक्ट्रीशियन -80,फिटर-120, मैकेनिस्ट- 40,पेंटर-40, वेल्डर- 160 पद शामिल हैं. बता दें कि इस जॉब के लिए फ्रेशर्स और एक्स-आईटीआई भी आवेदन कर सकते हैं. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए फीस 100 रूपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी सर्विसमैन और महिलाओं को कोई फीस नहीं देनी होगी.
आरआरबी रेलवे अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत भर्ती अभियान की शुरूआत की है. इसके तहत चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के लिए उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.