सोशल मीडिया पर थाने में महिला पिटाई का वीडियो वायरल, पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर थाने में महिला पिटाई का वीडियो वायरल, पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
फरीदाबाद ! सोशल मीडिया पर बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना परिसर में महिला पिटाई के वायरल हुए वीडियो के मामले में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से दो आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जबकि तीन एसपीओ को बर्खास्त किया है।आदर्श नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो अक्तूबर 2018 का बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुआ। पुलिस आयुक्त ने महिला पिटाई के इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराए जाने के आदेश दिए। इसके आधार पर वीडियो में संलिप्त पांच पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली गई है। जिनमें एक एमएचसी, एक हेडकांस्टेबल व तीनएसपीओ शामिल है। पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस घटना में संलिप्त 5 पुलिसकर्मी हेडकांस्टेबल बलदेव, रोहित, एसपीओ कृष्ण, हरपाल और दिनेश के खिलाफ मारपीट करने व महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि अगर महिला के खिलाफ कोई शिकायत थी तो पुलिस को सबसे पहले महिला पुलिस को बुलाकर उसकी मदद लेनी चाहिए थी। लेकिन वीडियो में पुलिसकर्मी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते यह मामला दर्ज किया गया है। अभी उनके पास किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं है। महिला का पता लगाकर उससे संपर्क साधा जा रहा है, ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके।