April 20, 2025

बाराबंकी ! शराब कांड में हुई मौत पर चंहुओर मचा कोहराम,मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त करते हुए दिए जांच के आदेश

PicsArt_05-28-11.04.31.jpg

बाराबंकी ! जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई की हालत गंभीर है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संवेदना व्यक्त की है और प्रमुख सचिव आबकारी को जांच के आदेश दिए हैं।घटना जिले के रामनगर के रानीगंज इलाके की है। मौके पर पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। पूरे इलाके में कोहराम मचा है।आपको बता दें कि जिस दुकान से इन लोगों ने शराब खरीदी थी, वो दानवीर सिंह के नाम पर आवंटित की गई। शराब पीने के बाद से ही सभी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।मृतकों में तीन सगे भाई रमेश पुत्र छोटे लाल (35) व सोनू (25) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि मुकेश (28) की घर पर ही मौत हो गई।

शराब कांड में सीओ व थानाध्यक्ष पर गिरी गाज,हुए सस्पेंड,आईजी घटनास्थल के लिये रवाना

बाराबंकी-:
=======
?बाराबंकी में जहरीली शराब से मौतों पर डीजीपी का एक्शन।
?इंस्पेक्टर रामनगर और सीओ पवन गौतम सस्पेंड ।
?आईजी फैजाबाद को मौके पर पहुंचने के निर्देश।
डीजीपी ऑफिस से सघन मॉनिटरिंग जारी।
?सरकारी ठेके से शराब पीकर 6 लोगों की जान गई।

[घटना से नाराज सीएम योगी ने दिए जांच के निर्देश,कई और अफसरों पर गिर सकती है गाज]

जिला आबकारी अधिकारी SN दुबे सस्पेंड, CO,SHO रामनगर सस्पेंड।

आबकारी के 5 हेड कांस्टेबल सस्पेंड किए गए,आबकारी के 5 सिपाही भी सस्पेंड किए गए

बाराबंकी में अबतक 10 लोगों की मौत।

CM नाराज़ , शाम तक हो सकती है और कार्यवाही।

[मृतकों की संख्या हुई दस]

1- सोनू पुत्र सुरेश(25)
2- राजेश पुत्र सालिक राम(35) अकोहरा
घाघरा किनारे स्थित देवरिया गांव का है।
3- रामेश कुमार पुत्र छोटेलाल (35)
4- सोनू पुत्र छोटे लाल (25)
5- मुकेश पुत्र छोटे लाल(28)
6- छोटेलाल पुत्र घूरू (60)
ये चारों एक ही परिवार के जो रानीगंज के निवासी है।
7- पिपरी महार निवासी सूर्य भान पुत्र सूर्य बक्श
8- राजेन्द्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी
9- सेमराय निवासी महेंद्र पुत्र कप्तान सिंह
10- महेन्द्र पुत्र दलगंजन ततहेरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading