बाराबंकी शराब कांड के बाद अयोध्या पुलिस भी हुई चौकन्नी
अयोध्या जिले की पटरंगा पुलिस ने चलाया सघन तलाशी अभियान।
अवैध शराब के लिये चिन्हित गांवो सहित क्षेत्र में चल रहे ठेके व ईंट भट्ठों पर की छापेमारी
पटरंगा(अयोध्या) ! बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में ठेके से शराब लेकर पीने से अब तक 23 लोगों की मौत हो गई।जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग अभी अस्पतालों में जिन्दगी और मौत से जंग लड़ रहे है।इस भीषण शराब कांड के बाद जहां पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।वही अयोध्या जिले की पुलिस चौकन्नी हो गई है।गुरुवार को पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने महिला कांस्टेबल सहित लगभग दर्जन भर पुलिस कर्मियों की टीम लेकर अबैध शराब बनाने के लिये चिन्हित गांवो सहित क्षेत्र में अधिकृत शराब के ठेकों व ईंट भट्ठों पर सघन तलाशी अभियान चलाया।और सभी को कड़ी चेतावनी दे कि इस गंदे धंधे में यदि किसी की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उसे गिरफ्तार करने के बाद सीधे जेल भेजा जाएगा।
थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया अवैध व मिलावटी शराब लोगों की जान की दुश्मन बन गई है।बाराबंकी शराब कांड की घटना एक सबक है।ऐसे में लोगों को जागरूक होना होगा।इस गंदे धंधे के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलाकर इसमें संलिप्त लोगों को सीधे जेल भेजा जाएगा।इन्होंने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरूवार को पूरे थाना क्षेत्र सघन अभियान चलाया गया।अभियान के अन्तर्गत थाना क्षेत्र में स्थित ईट भट्ठों में अवैध शराब के निर्माण की संभावना पर सघन तलाशी ली गयी।तथा मजदूरों व कर्मचारियों को आगाह भी किया गया।
बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
मवई ! पटरंगा थाना क्षेत्र में गंदे धंधे अवैध शराब के विरुद्ध गुरुवार को चले सघन अभियान में पुलिस ने एक व्यक्ति को बीस लीटर अबैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि राजकुमार उर्फ गोली पुत्र छोटेलाल निवासी वाजिदपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को मुखविर की सूचना पर सीवन मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।जिसके पास से दो पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ है।इसके विरुद्ध 60 एक्साइजेड के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आखिर कब टूटेगा शराब तस्करों के तिलिस्म
मवई ! जिला पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की लापरवाही से जहरीली शराब बाराबंकी के रामनगर में हुई कइयों की मौत के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस व प्रशासनिक अफसर चौकन्ने है बावजूद शराब तस्करों का तिलिस्म अभी तक टूट नहीं पाया है। तस्कर बेखौफ होकर बाहरी प्रांतों से शराब की खेप लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर निकलते रहते है।अभी हाल ही में हाइवे चौकी की पुलिस के हाथ ऐसा ही क्रेन लगा था।जिसमें सैकडों की संख्या में शराब की बोतलें हरियाणा प्रान्त की बरामद हुई थी।बावजूद तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से महज लकीर ही पीटा जाता रहा है।