परिस्थितियों को नाथने में माहिर राजनाथ का जलवा बरकरार
मोदी सरकार 2 में भी प्रधानमंत्री के बाद ली शपथ,शपथ लेते नजर आया गृह मंत्रालय का पथ।
*कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया)*
9415156670
यूपी ! भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस बार चुनाव जीतने के बाद पूरे देश में यह चर्चा थी कि आखिर उत्तर भारत के प्रतिष्ठित क्षत्रिय नेता राजनाथ सिंह का राजनीतिक भविष्य क्या होगा। लेकिन आज शपथ ग्रहण समारोह में शपथ के दौरान ही यह सिद्ध हो गया कि मोदी सरकार 2 में भी हर परिस्थितियों को नाथने में माहिर राजनाथ सिंह का जलवा बरकरार रहेगा।संयमी एवं मृदुभाषी तथा संबंधों को महत्व देने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने आज एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार2 में मंत्री पद की शपथ ली। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के द्वारा 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ को ग्रहण करने के बाद शपथ ली। इसके साथ ही यह जाहिर हो गया पूर्व की मोदी सरकार 1 में जिस प्रकार राजनाथ सिंह मोदी के बाद नंबर दो की हैसियत में थे उसी प्रकार मोदी सरकार 2 में भी राजनाथ सिंह जी की हैसियत नंबर दो की बनी रहेगी। उनकी धमक पर चुनाव जीते अमित शाह की हनक का कोई असर नहीं पड़ेगा।राजनाथ सिंह का मोदी सरकार टू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या उपयोग करेंगे इसे लेकर उत्तर भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश की निगाहें लगी हुई थी। अभी भी लखनऊ हो या फिर श्री सिंह का पुराना विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ (बाराबंकी) यहां भी उनके चाहने वाले इस बात पर चर्चा कर रहे हैं! कि श्री सिंह को गृह मंत्री बनाया जाएगा कि नहीं? वैसे चर्चा में यही कहा जा रहा है कि जिस प्रकार से आज राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के बाद शपथ ली है उससे यह साफ हो चला है कि श्री सिंह देश के अगले गृहमंत्री होंगे। सनद हो कि राजनाथ सिंह जी के बारे में पूर्व की मोदी सरकार के कार्यकाल में कई बार यह चर्चा सुनी गई कि उन्हें खुलकर काम करने नहीं दिया जा रहा है? लेकिन श्री सिंह ने ऐसी चर्चाओं पर न तो कभी ध्यान दिया और ना ही इसे कभी तवज्जो दी। ज्ञात हो कि राजनाथ सिंह बहुत ही गंभीर एवं सरल व्यवहार वाले राजनेता हैं ।उनके लिए संगठन ज्यादा महत्वपूर्ण हमेशा रहता आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के दौरान उन्हें भले ही कम समय मिला हो लेकिन कई अच्छे काम उनकी याद दिला जाते हैं। हैदरगढ़ के विधायक रहते हुए उनके द्वारा किया गया विकास आज भी यहां मील का पत्थर है।
कुल मिलाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के चुनाव जीतने के बाद एवं मोदी के साथ उनकी पक्की दोस्ती को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सरकार में गृह मंत्री कौन होगा! लेकिन लेकिन आज शपथ ग्रहण समारोह में यह नजर आया अमित शाह राजनाथ सिंह के पीछे खड़े नजर आएंगे। सियासी हलकों में चर्चा है कि मोदी राजनाथ सिंह के आभामंडल के साथ छेड़छाड़ करना नहीं करेंगे। क्योंकि वह श्री सिंह का बहुत सम्मान करते हैं। यही स्थिति अमित शाह के भी है। खबर है कि संघ भी राजनाथ सिंह एवं नितिन गडकरी को लेकर खासा सतर्क है। ऐसे में आज राजनाथ सिंह का शपथ लेना यह दर्शा रहा था कि गृह मंत्रालय का पथ उनका इंतजार कर रहा है। यह भी आज नजर आया कि मोदी सरकार2 में भी राजनाथ सिंह का जलवा बरकरार रहेगा ।गौरतलब यह भी हो कि आज राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री मोदी एवं अमित शाह के मध्य बैठकर के त्रिमूर्ति के रूप में नजर आए। राजनाथ जी आपको बहुत-बहुत बधाई।