मिर्जापुर:सपा नेता की घर से 275 किलो भांग पुलिस ने पकड़ा
मिर्ज़ापुर. ठंडई के आड़ में अवैध भांग का कारोबार करने वाले सपा नेता के घर से पुलिस ने 275 किलो भाग बरामद किया है। इस खुलासे के बाद दुकान का मालिक फरार बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इधर एक सेसल्मैन को गिरफ्तार कर भांग पीसने और बनाने वाली मशीन को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहा के पास सपा नेता सपा नेता रामू यादव का आवास है। इसी के बाहर वो ठंडई बेचने का बड़ा कारोबार करते हैं। गर्मी तेज होने के कारण यहां भारी तादात में ग्राहकों का रेला भी उमड़ता है। इधर पुलिस को जानकारी मिली की ठंडई के नाम पर रामू यादव भांग का घोल पिलाने का कारोबार करते हैं। जिससे शहर में नशेडियों की की संख्या में हिजाफा हो रहा है। इस दुकान पर सपा नेता रामू के पुत्र भगवान दास बैठते हैं।
पुलिस ने रविवार को दुकान व मकान पर दबिश दिया गया। मिश्राम्बू व ठंडई की आड़ में भांग चल रहे भांग के बड़े कारोबार का खुलासा कर दिया। पुलिस ने वहां से 2 क्विंटल 75 किलो भांग बरामद किया। पूछने पर आरोपी ने बताया कि तीन महीने तक उनके पास भांग बेचने का लाइसेंस था इसलिए वो इसका कारोबार करते थे। बाद में ठेका समाप्त हो जाने के बाद भूल से भांग की खेप उनके यहां रखी रह गई। दुकान पर करने पर मिला की ठंडई की आड़ में लोगों को जमकर भांग पिलाया जा रहा और पैसे वसूले जा रहे हैं। पुलिस ने कछवां निवासी सेल्समैन मनोज कुमार सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह को गिरफ्तार किया है।मौके से 275 किग्रा भाँग, दो इलेक्ट्रॉनिक मोटर, 2 मिक्सिंग मशीन, दो भगौना व 5 तसला भी बरामद किया। क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी सपा नेता की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर महेंद्र प्रताप सिंह,आबकारी निरीक्षक प्रेम चंद,कांस्टेबल विशाल यादव,ध्रुव कुमार गिरी, नवीन यादव शशि बिंद थे।