अगस्त 2020 तक पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर भर्राटा भरेंगे वाहन,मुख्य सचिव ने किया हवाई सर्वेक्षण
अमेठी/सुल्तानपुर ! प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने कहा है कि 340 किमी लम्बे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अगस्त 2020 तक वाहन दौड़ने लगेगे। कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसके निर्माण में आ रही ज्यादातर बाधाओं को लगभग दूर कर लिया गया है।श्री पांडेय रविवार को एक्सप्रेस वे निर्माण काम के हवाई सर्वेक्षण के बाद हलियापुर के कुमासी बड़ाडांड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक किए। वहीं पर पत्रकारों से बातचीत की।बैठक में अधिकारियों को अधूरे काम को पूरा करने में तेजी लाने का फरमान दिया। अफसरों से कहा कि मिट्टी का कार्य जो बचा है बरसात के पहले पहले पूर्ण कर लें। अभी तक 53% मिट्टी का कार्य सड़क पर हो पाया है। जिन किसानों की खेत की मिट्टी मानक के बिपरीत खुदाई की गई है, उससे डीएम को अवगत करा दिया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। 340 किलोमीटर की सड़क पर अगस्त 2020 वाहन दौड़ने लगेगे। ऐसा हमारा लक्ष्य है। कहा कि अभी तक किसानों की 96% भूमि अधिग्रहण कर ली गई है। शेष का काम एक महीने के अंदर हो जाएगा।बैठक में सुलतानपुर के जिलाधिकारी दिब्य प्रकाश गिरी, पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, तहसीलदार बल्दीराय शैलेंद्र चौधरी, यूपीडा व एपको कंपनी के अधिकारी समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।