बाराबंकी ! अल्टो कार व डीसीएम में हुई भीषण टक्कर,क्राइम ब्रांच की महिला दरोगा की दर्दनाक मौत
बाराबंकी ! लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर सफेदाबाद के पास सोमवार की सुबह दुर्घटना में क्राइम ब्रांच के महिला दरोगा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक महिला दरोगा जिले में पिछले 3 सालों से तैनात थी।
बाराबंकी पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात महिला दरोगा अनीता तिवारी पत्नी जगदंबा प्रसाद तिवारी सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे अपनी अल्टो कार से लखनऊ की ओर जा रही थी सामने से गलत दिशा में आ रही डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना में अनीता तिवारी गंभीर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया । उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अनीता तिवारी 1997 बैच की महिला पुलिस अधिकारी वह कानपुर देहात स्थानांतरित होकर 2 फरवरी 2016 मैं बाराबंकी आई थी । वह मूलत: उन्नाव जनपद के झंडेवाला पार्क के पास पुणे रोड शुक्लागंज गंगा घाट की निवासी थी।