अयोध्या-बीकापुर:29 मईं से लापता विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद
बीकापुर(अयोध्या) ! लापता हुई विवाहिता को एक सप्ताह बाद कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के भगौती नगर तिराहे के पास से बरामद किया है। कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक गांव की निवासी करीब 28 वर्षीय विवाहिता 29 मई को लापता हो गई थी। जिसमें विवाहिता के पति की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। जबकि दूसरी तरफ विवाहिता की मां की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति, ससुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ उत्पीड़न और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक थीरेंद्र आजाद और पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे लापता हुई विवाहिता को भगौती नगर तिराहे के पास से बरामद किया। कानूनी कार्यवाही की जा रही है।