अयोध्या:चाची को फौजी ने पीटा मुक़दमा दर्ज
अयोध्या !ड्यूटी से छुट्टी घर आये फौजी को मामूली से विवाद में चाची से मारपीट करना भारी पड़ गया है।चाचा की तहरीर पर फौजी तथा उसके दो भाइयों के ऊपर मारपीट का मुक़दमा पूराकलंदर थाना में दर्ज हो गया है।
जानकारी के मुताविक दरोगा का पुरवा के मजरे दौलतपुर निवासी रामफल पुत्र रामदेव की पत्नी ननका देवी घर मे कुछ काम कर रहीं थीं।पुलिस को दिए तहरीर में चाचा ने आरोप लगाया है कि मामूली से विवाद में उसके भतीजे प्रदीप यादव (फौजी), संदीप ,कुलदीप ने उसकी पत्नी को घर में घुसकर लाठी डंडे से पीट दिया।रामफल की तहरीर पर पुलिस ने फौजी प्रदीप यादव,संदीप, कुलदीप के ऊपर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।