फ्रैंक हुजूर की गुंडई का हुआ अंत , चला योगी सरकार का डंड़ा
लखनऊ: पिछले महीने राज्य सम्पत्ति विभाग से नोटिस जारी किए जाने के बाद मिस्टर फ़्रैंक हुज़ूर B-5 दिलकुशा कालोनी में ज़बरन कब्जा जमाये हुए थे। आज योगी सरकार का इन पर डंडा चला और इनका आवास खाली करा दिया गया।
दरअसल फ़्रैंक हुज़ूर बिहार के रहने वाले हैं ये ख़ुद को अखिलेश यादव का रिश्तेदार भी बताते हैं ये बिहार के रहने वाले यादव वंश के व्यक्ति हैं उत्तर प्रदेश में आकर इन्होंने आकर्षक नाम फ़्रैंक हुज़ूर धारण कर लिया था तबसे यह इसी नाम से जाने जाते हैं।
ताज़ा जानकारी के अनुसार B-5 दिलकुशा कालोनी इस समय बाल आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा को आवंटित किया गया है किंतु सरकार का अंग होते हुए भी प्रीति वर्मा अपने मकान पर क़ब्ज़ा पाने के लिए भटक रहीं थी।
38 पालतू बिल्लियां हैं फ्रैंक हुजूर के पास
एक रोचक बात ये है कि फ्रैंक हुजूर ने अपने इस आवास में 38 बिल्लियों को पाल रखा है। यह एक फेमस लेखक भी हैं।
बता दें कि क्रिकेटर व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बायोपिक ‘इमरान वर्सेज़ इमरान: द अनटोल्ड स्टोरी’ और समाजवादी पार्टी के मौजूदा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जीवनी The Socialist: The Definitive Biography of Mulayam Singh Yadav) भी लिख चुके हैं। बाद में सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राजनीतिक संघर्षों की दास्तान ‘टीपू स्टोरी’ लिखी।
इसके साथ ही ये ‘सोहो जिस्म से रूह का सफ़र’ किताब लिख रहे हैं। इसके अलावा आई इन लव विथ मैडोना की किताब भी लिख चुके हैं। ध्यान रहे कि फ्रैंक हुजूर को कई बार मौत की धमकी भी मिल चुकी है।