उरई:सात साल की लापता मासूम का शव बरामद, रेप की आशंका

उरई(यूपी) ! उत्तर प्रदेश के उरई में कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव में शनिवार देर शाम से लापता सात साल की मासूम की लाश गांव के बाहर एक खेत में नग्न अवस्था में मिली। मासूम का गला उसी के कपड़ों से कसा हुआ था। हालात बता रहे हैं रेप के बाद उसकी हत्या की गई है। मासूम की लाश मिलने से मौके पर हड़कंप मच गया और एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।शनिवार देर शाम को कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव की सात साल की मासूम संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे काफी तलाशा पर उसका पता नहीं चला। रविवार सुबह जब गांव के कुछ लोग खेतों की ओर नित्य क्रिया को गए तो वहां एक पेड़ के पास मासूम की लाश दिखी। लोग पास पहुंचे तो उन्हें लापता मासूम नजर आई जिसका गला उसी के कपड़ों से कसा हुआ था। मामले की खबर पाकर एसपी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मासूम की हालत से आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद उसकी हत्या हुई है।
