तारुन(अयोध्या) :जमीनी विवाद में चटकी लाठियां,आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
अयोध्या जनपद अंतर्गत तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बेलगरा मे जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में चले लाठी डण्डे में आधा दर्जन लोगों को लहूलुहान हो गये। पुलिस घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन पर ले गई । मौजूद डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख सभी घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । ग्राम सभा निवासी राम भवन वर्मा तथा विपिन सिंह के बीच आबादी की जमीन पर मकान निर्माण कार्य को लेकर महीनों से विवाद चल रहा है । इस मामले में कई बार पहुंची पुलिस ने कार्य को रोकवा भी दिया था । सोमवार को विपिन ने मजदूरों के सहारे मकान का निर्माण कार्य शुरू करा दिया । जिसपर दोनों पक्षों में टकराव उतपन्न हो गया । और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे । पुलिस के अनुसार मारपीट की इस घटना में राजागुमान सिंह, विपिन सिंह, रणजीत सिंह, शांती देवी, रणविजय, सहित आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं हैं । मारपीट की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पीआरवी 0936 मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन भेज दिया । सीएचसी तारुन के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस द्वारा अस्पताल लाये गये आधा दर्जन घायलों का प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गम्भीर देख ईलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष तारुन वीर सिंह ने बताया कि घायलों की तरफ से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी । खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था । थाने के दीवान ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नही मिली है ।