ऑनलाइन सेक्स मंडी : एक क्लिक पर सबकुछ उपलब्ध है, सरकार मौन
ऑनलाइन सेक्स चाहिए क्या ? आइए न यहां मिलता है ,कानून यहां फेल है. जी हां सही पढ़ रहे है आप ।जिस देश में आम जगहों में वेश्यावृत्ति को गैरकानूनी माना गया है उसी देश में इंटरनेट में खुलेआम सेक्स पड़ोसने का धंधा जोरों पर है और इसपर सरकार आंख मूंदे बैठी है।
जी हां www.skokka. com और www. locanto. com जैसी वेबसाइट्स खुलेआम सेक्स मुहैया करवाने का दावा करती हैं। इन वेबसाइट्स पर खुलेआम कॉल गर्ल्स मुहैया करवाने के विज्ञापन मौजूद हैं और इतना ही नहीं फोन सेक्स ,ऑडियो सेक्स,वीडियो सेक्स आदि जैसे अलग अलग विकल्प भी मौजूद हैं।इस साइट पर 15 वर्ष से ऊपर की लड़कियां मौजूद है और विश्लेषणात्मक तरीके से पूरे बातों को खुलकर रखा गया है।
हमारी टीम जब इसकी तह तक गयी तो चौकाने वाले खुलासे हुए है।इन वेबसाइट्स पर दिए व्हाट्सएप चैट लिंक पर के आप सीधे विज्ञापन देने वाले व्यक्ति के साथ संवाद कर सकते हैं।आपको बस हाई लिखकर भेजना है और विभिन्न सेक्स सेवाओं का दर आपके सामने आ जायेगा।
यही नहीं आपके घर तक लड़कियां मुहैया करवाने का दावा भी किया जाता है वो भी 24*7।शुल्क भुगतान करने का भी विकल्प मौजूद है।पेमेंट के तरीके भी आधुनिक है।यहां डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा दिया जा रहा है आप डिजिटल माध्यम जैसे पेटीएम,गूगल पे,ऑनलाइन बैंकिंग आदि से भुगतान कर सकते हैं।
मजे की बात यह है कि ये वेबसाइट्स खुलेआम अपने आपको एडल्ट वेबसाइट्स होने का दावा करते हैं।सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन वेबसाइट्स के शिकार अधिकांश युवा वर्ग हो रहे हैं ।ऎसे में जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सैकड़ों अश्लील वेबसाइट्स पर रोक लगाई गई तो फिर इन वेबसाइट्स को क्यों छोड़ा गया?
यही नहीं इन वेबसाइट्स के ट्विटर हैंडल्स भी मौजूद हैं जिसपर इनके हज़ारों फॉलोवर्स मौजूद हैं।ऐसे वेबसाइट्स भारतीय कानून की धज्जियां उड़ाते हुए हमारे युवावर्ग का समय और उनकी ऊर्जा को बर्बाद कर रहे हैं।बहरहाल देखना यह है कि कब तक अपने आपको राष्ट्रवादी, सांस्कृतिक और धार्मिक बताने वाली पूर्ण बहुमत की सरकार ऐसे वेबसाइट्स पर नकेल कस पाती है।