बिना कागज व नंबर प्लेट के सड़क पर भर्राटा भरने वाली गाड़ियों पर कसा शिकंजा।
पटरंगा थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग स्थानों पर लगी चेकिंग में 22 गाड़ियों का चालान व एक बाइक की गई सीज,जिले का चार्ज संभालते ही नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऐसे वाहनों को सीज करने का दिया निर्देश।
पटरंगा(अयोध्या) ! बिना नंबर प्लेट व बिना कागज के बाइक चलाने वाले चालक सावधान हो जाए।क्योंकि नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जिले की कमान संभालते ही ऐसे वाहनों की चेकिंग कर तत्काल सीज करने का आदेश दिया।एसएसपी कार्यालय से जारी निर्देश पर पटरंगा थानाध्यक्ष ने आज थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर सघन वाहन तलाशी अभियान चलाया।और लगभग चार घंटे तक चले अभियान में बिना हेल्मेट काजग व बिना नंबर प्लेट के सड़को पर भर्राटा भरने वाले 22 दो पहिया वाहनों का चालान किया साथ ही एक बाइक को सीज भी किया।
पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर पटरंगा थाना क्षेत्र के मियां का पुरवा धमौरा तिराहा व पटरंगा रेलवे क्रासिंग पर सघन वाहन तलाश अभियान दोपहर एक बजे से चार बजे तक चलाया गया।इस दौरान 22 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।जबकि बिना नंबर प्लेट व कागजात के एक बाइक को सीज की गई।इसके मवई थाना क्षेत्र के चले अभियान में नौ वाहनों का चलन किया गया।वही रुदौली कोतवाली पुलिस ने सात दो पहिया वाहनों का चालान किया गया।